मैं मित्रता दिवस जैसी नौटंकी में यक़ीन नहीं रखता क्यों कि जिसे देखिये  बड़ी बड़ी बातें  और मित्रता के वादे भेज रहा है एक दुसरे को जैसे कोई दस्तूर हो कि जिससे भी ज़रा सी बात चीत है सब दोस्त ही है। सच्ची दोस्ती करने और सच्चा दोस्त बनने का दम किसी में नहीं आज के युग में । बस सब खोखली बातें और ऐसे रिश्ते का नाम दोस्ती है जो वक़्त और ज़रुरत  के मुताबिक़ बनते और बिगड़ते रहते हैं ।


बुरे समय में या परेशानी के समय हर इंसान आज के युग में अकेला ही रहता है । बस कुछ क़िस्मत वालो को सच्चा दोस्त मिल जाता है और यक़ीन जानिये ऐसे दोस्त यह फ्रेंडशिप कार्ड जैसी नौटंकी में यक़ीन नहीं रखते ।


 सच कड़वा होता है इसलिए माफी उनसे पहले ही मांग लेता  हूँ जिन्हे बुरा लगा हो ।

Related

featured 5678527738453700795

Post a Comment

emo-but-icon

Follow Us

Hot in week

Recent

Comments

Side Ads

Text Widget

Connect Us

item